जमीन विवाद में चाचा पर हमला, दंपती गिरफ्तार

बलरामपुर | थाना रामानुजगंज क्षेत्र के तामेश्वर नगर में जमीन विवाद को लेकर चाचा पर हथौड़ा से हमला करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी गणेश सरकार (34) और उसकी पत्नी नमिता सरकार (32) का अपने चाचा सुरंजन सरकार से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 19 अगस्त की रात दोनों ने विवाद के दौरान सुरंजन सरकार के सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tVzYv8M