जमीन में दबी मिली-नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत:सेप्टिसीमिया और इंफेक्शन से गई जान, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर क्षेत्र के गोहवर गांव में जमीन में दबी मिली 15 दिन की नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची को ग्रामीणों ने देखा था। उसका एक हाथ जमीन से बाहर दिख रहा था। हाथ से खून निकल रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एक सप्ताह तक चले इलाज में एसपी राजेश द्विवेदी ने खुद रुचि ली। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। लेकिन बच्ची लंबे समय तक जमीन में दबी रहने से उसके खून में इन्फेक्शन फैल गया। उसके हाथ पर जानवर के काटने से भी चोट थी। इससे उसे सेप्टिसीमिया हो गया। रविवार शाम को बच्ची की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉक्टर नैपाल सिंह ने पुष्टि की कि बच्ची की मौत सेप्टिसीमिया के कारण हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के निर्देश पर कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें बच्ची को जमीन में दबाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हैं। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply