जनता दर्शन में CM ने सुनी 200 लोगों की समस्याएं:योगी बोले- अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनी। लगभग 200 लोग अपनी बात लेकर पहुंचे थे। सीएम एक-एक कर सभी के पास गए और उनकी समस्या जानी। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी की जमीन पर कोई अवैध रूप से कब्जा करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई करें। जनता दर्शन में गोरखपुर-बस्ती मंडल के अलावा अन्य जिलों से भी लोग पहुंचे थे। शारदीय नवरात्रि का पहला दिन होने के बाद भी अच्छी-खासी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर आए थे। सुबह से ही उन्हें गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाया गया था। सीएम वहां पहुंचे और बारी-बारी से सबके पास गए। उनके आवेदन लेकर समस्या के बारे में पूछा और वहां मौजूद अधिकारियों से समाधान को कहा। सीएम ने कहा-सभी को त्वरित न्याय मिले
सीएम के सामने कई लोगों ने जमीन से जुड़ी समस्या बताई। किसी की जमीन पर कब्जा था तो किसी को आदेश के बावजूद अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा था। एक महिला ने बताया कि उसका केस वर्षों से चल रहा है। सीएम ने अधिकारियों से पेंडेंसी का कारण ढूंढने को कहा। एक अन्य महिला ने जमीन पर कब्जा न मिलने की बात कही। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस मामले को गंभीरता से देखें। उन्होंने कहा कि सभी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए। थाने और तहसील स्तर पर नियमित सुनवाई कर लोगों की समस्या दूर की जाए। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग जनता दर्शन में कई लोग परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे इलाज के बारे में पूछा और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार इलाज में मदद करेगी। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस्टीमेट बनवाकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर