छोटा हाथी से टकराकर स्कूटी पर सवार बच्चे की मौत:हादसे में एक युवक भी गंभीर रूप से हुआ घायल, भदोही के मधोसिंह की घटना

भदोही के मधोसिंह स्थित कोहिनूर कार्पेट के सामने ओवरब्रिज के नीचे एक छोटा हाथी और स्कूटी की टक्कर में 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान घोसिया के चमनगंज तकिया निवासी अब्दुल रहमान के रूप में हुई है। वह इश्तियाक अहमद का पुत्र था। घायल युवक परवेज (22) नौवांन माहौल का रहने वाला है। उसके पिता का नाम मोहम्मद मिस्त्री है। घायल परवेज को सीएससी औराई से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। दोनों गोपीगंज में सामान पहुंचाने जा रहे थे। परवेज इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यवसाय करता है। हादसे के समय तेज रफ्तार हाथी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। हाथी चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। चार साल पहले अब्दुल रहमान की मां का भी देहांत हो चुका था। परिवार में दो अन्य बच्चे हैं – अरमान (8) और जोया बानो (18)। औराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर