छेड़खानी की शिकायत पर आई पुलिस से मारपीट-VIDEO:गोरखपुर में मनबढ़ों ने किया पथराव, पुलिसकर्मियों का सिर फटा
गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र में रविवार शाम छेड़खानी की शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस पर मनबढ़ युवकों ने पथराव कर दिया। इसमें दरोगा शिवकुमार यादव का सिर फट गया। जबकि एसआई प्रमोद यादव को चोटें आईं। पथराव में पुलिस की गाड़ी और राहगीर ब्लॉककर्मी उर्मिला यादव की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर चौरीचौरा सीओ अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इलाके में फोर्स तैनात कर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। अब पूरा मामला पढ़िए… घटना चौरीचौरा के सरैया ब्लॉक रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स की है। जहां एक परिवार किराए के मकान में रहता है है। परिवार की युवती ने आरोप लगाया है कि आसपास के कुछ युवक लगातार छेड़खानी करते हैं। शनिवार रात उसकी मां काम से बाहर गई थी। तभी युवकों ने घर के सामने पटाखे छोड़े और डराने की कोशिश की। रविवार सुबह मां के लौटने पर युवती ने घटना की जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के लिए एसआई शिवकुमार यादव व प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी युवक को पकड़कर थाने भेजा। इसके बाद आक्रोशित युवकों के परिजन इकट्ठा हो गए और पीड़िता के घर पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। मनबढ़ युवकों ने तब पुलिसकर्मियों पर ही पथराव कर दिया। इसमें एसआई शिवकुमार का सिर फट गया और प्रमोद यादव की गर्दन पर चोटें आईं। हमलावरों ने दरोगा की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसी दौरान उधर से गुजर रहीं ब्लॉक कर्मी उर्मिला यादव की स्कूटी भी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सीओ अनुराग सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच आरोपी भाग गए थे। सीओ ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है। देर शाम तक इलाके में पुलिस तैनात रही और कई आरोपी हिरासत में लिए गए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HSxndJ8
Leave a Reply