छात्रा शिवांशी वर्मा बनीं एक दिन की जीआरपी थाना इंचार्ज:स्टाफ के साथ बैठक की, कहा- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें
हरदोई में मिशन शक्ति अभियान के तहत डाल सिंह स्कूल की हाईस्कूल छात्रा शिवांशी वर्मा को एक दिन के लिए जीआरपी थाना हरदोई का प्रभारी बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करने पर स्टाफ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इंचार्ज का पद संभालते ही शिवांशी वर्मा ने थाने के समस्त स्टाफ की बैठक बुलाई। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शिवांशी ने स्पष्ट किया कि रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यह पहल प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव प्रदान करना है। इसी क्रम में, शिवांशी ने थाने में आए मामलों को गंभीरता से सुना। उन्होंने एक महिला शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन गुम होने का प्रार्थना पत्र लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, एक सिपाही द्वारा तीन दिन की छुट्टी का आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर शिवांशी ने नियमानुसार छुट्टी स्वीकृत की। उनके व्यवहार और निर्णय क्षमता ने सभी पुलिसकर्मियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला। इस अवसर पर जीआरपी इंचार्ज पंकज कुमार भास्कर, एसआई सर्वेश कुमार, आरक्षी शिखा यादव और दीपशिखा तिवारी सहित थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। छात्रा शिवांशी वर्मा की इस भूमिका ने मिशन शक्ति की भावना को साकार करते हुए बालिकाओं को आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का संदेश दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WzbEGKf
Leave a Reply