चोरी की आशंका में ग्रामीणों ने संदिग्ध को पकड़ा:बाराबंकी में देर रात घूमते युवक को पेड़ से बांधा, पुलिस को सौंपा
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के गेरावामठ गांव में मंगलवार की देर रात एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा। युवक गांव के बाहर घूम रहा था। ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की। वह अपना नाम-पता और आने का कारण नहीं बता पाया। ग्रामीणों ने युवक को रस्सी से पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुबेहा महराज दीन पांडेय के अनुसार, इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीण रात में अपने घरों और मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। इसी कारण उन्होंने देर रात घूमते युवक को संदिग्ध माना। पुलिस युवक की पहचान और उसके इरादों की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply