चित्रकूट में 28वीं अन्तर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू:पुलिस अधीक्षक ने रायफल/पिस्टल रेस का किया उद्घाटन

चित्रकूट पुलिस लाइन में 7 अक्टूबर 2025 को 28वीं अन्तर्जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रिबन काटकर इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता प्रयागराज जोन के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें जोन के 8 जनपदों की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग और अलार्म एफिशिएंसी रेस शामिल हैं। टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त किया उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट कर पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदों से आई टीमों के कप्तानों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव, आरटीसी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TeBbkqx