चित्रकूट में सर्प दंश से महिला की मौत:दशहरा पर घर की सफाई के दौरान हुई घटना

चित्रकूट जिले के कर्बी थाना क्षेत्र में सर्प दंश से एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना दशहरा के दिन घर की सफाई के दौरान हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका की पहचान तौरैवा थाना कर्बी निवासी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी रामेश शुक्ला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गुरुवार (दशहरा) को घर की लिपाई-पुताई करते समय उन्हें सर्प ने काट लिया था। सर्प दंश के बाद उर्मिला देवी बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सर्प दंश से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4jyPFz6