चित्रकूट में देवी विसर्जन के दौरान सिपाही से मारपीट:ड्यूटी पर तैनात सिपाही घायल, 10-12 लोगों को हिरासत में लिया गया

चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात देवी विसर्जन के दौरान एक सिपाही से मारपीट की गई। इस घटना में सिपाही आशीष कुशवाहा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राजोला गांव के कुछ लोग देर शाम देवी विसर्जन के लिए तालाब पर आए थे। वे शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ा करने लगे। जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही आशीष कुशवाहा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो करीब 10-12 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने शुरू की जांच
ड्यूटी में लगे अन्य सिपाहियों ने बीच-बचाव कर आशीष कुशवाहा को हमलावरों से बचाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिक्रमा मार्ग चौकी प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने 10-12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/78chTgB