चित्रकूट डायट में दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न:प्राचार्य बीके शर्मा बोले- ज्ञान के आदान-प्रदान से नवाचार को बढ़ावा
चित्रकूट के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य बी.के. शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया था। इस दौरान जनपद स्तर पर चयनित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और डायट स्तर के नवाचारों एवं श्रेष्ठ पद्धतियों को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शित कर ज्ञान साझा किया गया। प्राचार्य बी.के. शर्मा ने बताया कि नॉलेज शेयरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ज्ञान, जानकारी, अनुभव और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान होता है। यह सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि संगठनों में ज्ञान साझा करने से कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ती है और नवाचार को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव ने अपने व्याख्यान में नॉलेज शेयरिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सरल, रुचिकर और समझ आधारित बनाता है। इससे छात्रों की उपस्थिति और ठहराव शत-प्रतिशत होता है, ड्रॉपआउट कम होता है और शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया गुणवत्तापूर्ण बनती है। उन्होंने शिक्षकों से नवाचार करते हुए ज्ञान साझा करने और जनपद की शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव, सभी डायट प्रवक्तागण, राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजकुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, शशि भूषण त्रिपाठी, समस्त एस.आर.जी. व ए.आर.पी., विगत पांच वर्षों में राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक, प्रत्येक ब्लॉक से 15 उत्कृष्ट नवाचारी परिषदीय शिक्षक, डायट के प्रशिक्षु और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डायट प्रवक्ता मोहित कुमार सिंह ने किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0YhuZI1
Leave a Reply