चायल में सर्पदंश से बालिका की मौत:बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चायल में शनिवार रात एक छह वर्षीय बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई। बालिका लघुशंका के लिए उठी थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। चायल कस्बे के डीहा मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी छह वर्षीय बेटी अंशिका शनिवार शाम खाना खाने के बाद घर में सो रही थी। रात के समय अंशिका लघुशंका के लिए उठी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया। अंशिका चुपचाप वापस पलंग पर जाकर लेट गई। रविवार सुबह जब उसकी मां ने उसे जगाया, तो अंशिका बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर जब वे दौड़े, तो उन्हें एक सांप भागते हुए दिखाई दिया। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में एसओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1yIYohH
Leave a Reply