चलती आम्रपाली एक्सप्रेस में महिला ने बेटी को जन्म दिया:इटावा जंक्शन पर 22 मिनट रुकी ट्रेन, मां-बच्ची स्वस्थ
पंजाब से आ रही आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में ही बेटी को जन्म दिया। सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल एक्टिव हुआ और ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोककर महिला व नवजात को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। गाड़ी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, जो अमृतसर से कटिहार जा रही थी, उसके जनरल कोच में चित्रकूट जनपद के मानिकपुर कस्बे के करका पड़रिया गांव निवासी विमला (32 वर्ष) पत्नी बादल अपनी सास सुनीता देवी के साथ सफर कर रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे ट्रेन टूंडला स्टेशन पार कर चुकी थी, तभी विमला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घबराई सास ने यात्रियों की मदद से रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसी बीच प्रसव पीड़ा बढ़ गई और ट्रेन इटावा पहुंचने से पहले ही विमला ने बेटी को जन्म दे दिया। रात 10 बजकर 28 मिनट पर जब ट्रेन इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची, तो कंट्रोल की सूचना पर डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट, सीटी श्याम सिंह, टीटीई अजय कुमार, प्वाइंट मैन अरमान अली एवं महिला आरपीएफ कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। टीम ने फौरन जच्चा-बच्चा को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। प्रसव के कारण ट्रेन करीब 22 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही, जिसके बाद रात 10:50 बजे ट्रेन को आगे रवाना किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। जांच के दौरान महिला और उसकी सास के पास कोई रेलवे टिकट नहीं मिला। दोनों पंजाब के सारंधी से कानपुर की ओर यात्रा कर रही थीं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UOngqol
Leave a Reply