चकेरी में दूसरी मंजिल से कूदकर युवक ने जान दी:घर वालों के साथ खाना खा रहा था, अचानक छोड़कर छत पर भागा
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। परिजन उसे कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे पूरा परिवार साथ में खाना खा रहा था। अचानक खाना छोड़ कर बेटा छत की ओर भागने लगा। जब तक घर के लोग पहुंचे तब तक बेटा कूद गया था। मां ने करवाचौथ की पूजा की, सब एकसाथ खाना खा रहे थे
घाऊखेड़ा निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह संजय चौरिसया के मकान में पत्नी सुनीता और तीन बेटे जतिन, सुमित, शिवम के साथ किराए पर रहते हैं। सुमित डेकोरेशन का काम करता था। शुक्रवार रात सुमित मां के लिए करवाचौथ की पूजा का सामान खरीद कर लाया। पूजा करने के बाद पूरा परिवार साथ बैठ कर खाना खा रहा था, तभी सुमित खाना छोड़ कर अचानक छत की ओर भागा। वह उसके पीछे जाने लगे, तभी उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। परिजन उसे कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस बोली- नशे का आदी था युवक
परिजनों ने बताया कि वह करीब 3 महीने से परेशान चल रहा था, लेकिन किसी को कोई बात नहीं बताता था। वहीं चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jW6MleO
Leave a Reply