चंद्रशेखर बोले-धर्म के आधार पर चल रही योगी सरकार:UP मे जंगलराज, मुस्लिमों पर अत्याचार, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं; गर्लफ्रेंड रोहिणी के आरोपों पर बोले-मामला कोर्ट में

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण ने रविवार को मुरादाबाद में BJP सरकार पर धर्म के आधार पर काम करने का आरोप लगााया। पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा- ‘सरकार के रवैय्ये से लगता है कि यूपी में 2 कानून हैं। फतहपुर में मजार तोड़ने वालों को फूल भी नहीं लगा और बरेली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। बरेली में अत्याचार हुआ है और इसके खिलाफ आजाद समाज पार्टी प्रोटेस्ट करेगी।’ उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है। यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वहीं, जब चंद्रशेखर रावण से रोहिणी के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। बोले- मामला कोर्ट में है, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। बरेली में अन्याय हुआ, सरकार धर्म के आधार पर काम कर रही
चंद्रशेखर रावण ने कहा कि, बरेली मे मुस्लिमों पर अन्याय हुआ है। सरकार धर्म के आधार पर फैसले ले रही है। एक प्रदेश में दो कानून कैसे हो सकते है। बरेली में शांतिप्रिय तौर से लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे। उन्होंने न समझाया बुझाया गया और न ही कोई बात की गई। पुलिस ने सीधे लाठीचार्ज कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटा गया। निर्दोषों को जेल भेज दिया गया और 2 हजार लोगों पर मुकदमा लिख दिया गया।
चंद्रशेखर रावण ने कहा, फतेहपुर सीकरी में जो एतेहासिक मकबरा है। वहां 500 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कुछ लोग आते हैं और मकबरा तोड़ने का काम करते हैं। लेकिन किसी को पुलिस की लाठी तो दूर, फूल तक नहीं लगता। ये साबित करता है कि सरकार धर्म के आधार पर कार्य कर रही है।

आई लव मोहम्मद के अगेंस्ट में आई लव महादेव क्यों ? चंद्रशेखर ने कहा, कानपुर में इस्लाम के मानने वाले कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद लिखा। ये अपराध नहीं है। लेकिन पुलिस उन्हें अपराधी की तरह ट्रीट करती है। दूसरी ओर आई लव मोहम्मद के अगेंस्ट मे आई लव महादेव क्यों। नगीना सांसद ने कहा, जो जिस धर्म को मानने वाला है, उसे माने। उसे अगर पर्चे पर लिखता है तो ये अपराध कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बहाने यूपी सरकार चाहती है कि प्रदेश में असंतोष बना रहे, ताकि युवा नौकरी और रोजगार की बात न करें। गर्लफ्रेंड रोहिणी के मामले पर कहा- मामला कोर्ट में विचाराधीन है
चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी में जंगलराज है। यहां बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस बीच जब चंद्रशेखर से उनकी गर्लफ्रेंड रोहिणी के आरोपों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, आपको जागरूक होना चाहिए। मामला कोर्ट में विचाराधीन है और जो मामले कोर्ट में होते हैं उन पर टिप्पणी नहीं की जाती।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a9iQHEF