चंदौली में स्कूल बस की टक्कर से बच्चे की मौत:घर के बाहर खेल रहे 6 साल के मासूम को बस ने कुचला, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा

चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के भूसी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय के पुत्र शिवा के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब शिवा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान विंध्य वैली स्कूल की बस बच्चों को लेने गांव में आई थी। ग्रामीणों के अनुसार, बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। बस की टक्कर से शिवा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और बस दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर