चंदौली के अधिशासी अभियंता सहित तीन निलंबित:निवेश मित्र पोर्टल पर बिजली कनेक्शन में देरी पर डॉ. गोयल की कार्रवाई
यूपी पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने चंदौली के अधिशासी अभियंता सहित तीन को निलंबित कर दिया। तीनों अधिकारियों पर निवेश मित्र पोर्टल पर एल.एम.वी-2 वाणिज्यिक कनेक्शन देने में देरी के चलते ये कार्रवाई की गई। अन्य दो अधिकारियों में चंदौली के ही सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्ता शामिल हैं। ये था मामला डॉ गोयल ने बताया कि चंदौली जिले में एक उपभोक्ता ने 13 अगस्त को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से वाणिज्यिक कनेक्शन के लिये आवेदन किया था। उसने इस्टीमेट भी जमा कर दिया था। इसके बावजूद उसे आज तक कनेक्शन नहीं दिया गया था। इसकी शिकायत अध्यक्ष के पास पहुंची, जिस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। डॉ गोयल ने गुरुवार को लखनऊ स्थित शक्ति भवन में प्रदेश के सभी डिस्कॉम कंपनियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह से उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निवेश मित्र या झटपट पोर्टल पर आवेदनों को निस्तारित करने पर विशेष जोर दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में देरी पर जिम्मेदारी तय होगी और तुरंत निलंबन की कार्रवाई होगी। बकाया बिल वसूली का चलाओ अभियान डॉ गोयल ने बिजली बिल बकाया की वसूली के लिए सभी डिस्कॉम से वसूली अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि एक–एक बिजली बकाएदारों से संपर्क कर बकाया राशि वसूलने पर इस अभियान में जोर दिया जाए। उन्होंने बिजली की चोरी रोकने के भी निर्देश दिए, जिससे लाइन लॉस कम हो सके। डॉ गोयल ने कंपनियों के एमडी, निदेशक, मुख्य अभियंताओं को रेगुलर समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने, बकाया बिल वसूलने, समय पर रीडिंग, बिजली की सतत आपूर्ति, स्मार्ट मीटरिंग और फाल्ट की समय पर ठीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए अपने नीचे के अधिकारियों की जवाबदेही तय करें। जो अच्छा परिणाम दे, उसे प्रमोट करें और जिसका कार्य ठीक न हो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। हर डिवीजन में मॉडल एरिया विकसित करें डॉ गोयल ने कहा कि किसी क्षेत्र में फाल्ट आने या सप्लाई बाधित होने पर उपभोक्ताओं को सूचना दें। इसके लिए 500–500 लोगों का वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाएं। उन्होंने प्रदेश के हर डिवीजन में कुछ एरिया या क्लस्टर का चयन उसे मॉडल के तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया है। ऐसे एरिया या क्लस्टर को तकनीकी और वाणिज्यिक रूप से आदर्श बनाया जाएगा। इन क्षेत्रों में सर्वे कर शत प्रतिशत उपभोक्ता के यहां मीटर लगाए जाएंगे। मीटरों क़ो बाहर सुविधा जनक स्थान पर लगाना होगा, जिससे रीडिंग में आसानी रहे। बिजली चोरी की रोकने, नेवर पेड और लॉग अनपेड कंज्यूमर के लिये समर्पित कैंप भी लगाये जाएंगे। ऐसे क्षेत्रों क़ो लाभकारी क्षेत्रों में विकसित किया जायेगा। सब स्टेशन पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करें डॉ गोयल ने प्रदेश के सभी सबस्टेशन पर टीजी-2 की डयूटी लगाने के निर्देश दिए। वे बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे और खुद सुबह 10 से उपस्थित रहेंगे। अवर अभियन्ता न होने पर योग्यता और आवश्यकता के अनुरूप टीजी-2 का उपयोग करने के लिए अधिनस्थों को चार्ज देने पर विचार करें। डॉ. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजने को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N5GH82S
Leave a Reply