चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में यात्री से अभद्रता:सीट को लेकर विवाद, बोला- TTE ने थप्पड़ मारे, यौन हिंसा की धमकी का आरोप
चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि मदद मांगने पर टीटीई ने ही यात्री को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज करते हुए शौचालय में ले जाकर गलत काम करने तक की धमकी दी। मामले में जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लक्खी गेट, कोतवाली मंडी क्षेत्र के व्यक्ति ने पुलिस को बताया 21 सितंबर को वह ट्रेन नंबर 12232 के एस-2 कोच में सीट नंबर 71 पर बैठा था। उसका टिकट तत्काल रिजर्वेशन से बुक था। इसी बीच एक अन्य यात्री उसी सीट पर बैठने पहुंचा और उसे अपनी सीट बताने लगा। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। टीटीई से शिकायत पर उल्टा बवाल पुलिस के मुताबिक, इसके बाद पीड़ित यात्री टू-एसी कोच में गया और वहां मौजूद टीटीई से मदद मांगी। आरोप है कि दो टीटीई ने शिकायत सुनने के बजाय गालियां दीं, थप्पड़ मारा और धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, एक टीटीई ने उसे शौचालय में ले जाकर यौन हिंसा करने की धमकी भी दी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yJzw9rF
Leave a Reply