घर के बंद पड़े बाथरूम में मिला युवक का शव:4 दिन पहले दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी, नजीराबाद पुलिस जांच में जुटी
नजीराबाद थाना क्षेत्र से लापता मंदिर प्रबंधक के भाई का शव घर पर बाथरूम में पड़ा मिला। मंदिर प्रबंधक के बड़े भाई ने 4 दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को दुर्गंध आने पर परिजनों को जानकारी हुई। सूचना पर नजीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 23 सितंबर को लापता हुआ था युवक जवाहर नगर में सप्पू पाठक परिवार के साथ रहते हैं, जहां छोटा भाई सुधीर पाठक उर्फ डब्बू (45) भी रहता था। सप्पू घर के पास ही बने शनिदेव मंदिर के प्रबंधक हैं। 23 सितंबर को सप्पू का छोटा भाई सुधीर लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता न चलने पर सप्पू ने 26 सितम्बर को नजीराबाद थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर मंगलवार को दुर्गंध आने पर घर में बने दूसरे बाथरूम में परिजन पहुंचे तो सुधीर का शव पड़ा मिला, जिस पर लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव थाना प्रभारी नजीराबाद राजकेसर ने बताया कि 26 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सप्पू ने भाई के 23 सितंबर को घर से बिना बताए जाने व मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी दी थी। लापता सुधीर का शव घर पर बने एक बाथरूम में मिला है। मौत की सही वजह स्पष्ट करने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EVAx1wT
Leave a Reply