ग्रेटर नोएडा में छात्रों के गुटों में मारपीट:लाठी-डंडों से किया हमला, वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आईआईएलएम कॉलेज के पास हुई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के छात्र एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते दिख रहे हैं। मारपीट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना है। वीडियो के आधार पर कुछ छात्रों की पहचान की गई है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। गौरतलब है कि छात्रों के बीच मारपीट की वीडियो आए दिन सामने आते हैं। ग्रेटर नोएडा के कई थाना क्षेत्र में कॉलेज और यूनिवर्सिटी है और उनके बाहर आए दिन छात्र इसी तरह से एक दूसरे से मारपीट करते हैं और झगड़ा करते हैं ,जिनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं हालांकि पुलिस के द्वारा इन मामलों में कार्रवाई की जाती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KfHL4uv