गोरखपुर-स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य से कई ट्रेन फरवरी तक निरस्त:दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए पिट संख्या-01 और 02 पर इंजीनियरिंग कार्य शुरू किया है। इस कारण पहले से निरस्त, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट की गई ट्रेनों की अवधि को रेलवे ने फरवरी 2026 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से गोरखपुर स्टेशन से प्रभावित रहेगा। रेलवे के अनुसार, इन कार्यों का उद्देश्य स्टेशन पर ट्रेनों के रखरखाव और परिचालन क्षमता को बेहतर बनाना है, ताकि भविष्य में यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके। इंजीनियरिंग कार्य पूरा होने तक कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से सीमित रहेगा। निरस्त की गई ट्रेनें
इंजीनियरिंग कार्य के चलते निम्नलिखित ट्रेनें अब फरवरी 2026 तक निरस्त रहेंगी— 05057 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी — 26 फरवरी 2026 तक निरस्त 05058 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी — 27 फरवरी 2026 तक निरस्त 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी — 27 फरवरी 2026 तक निरस्त 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी — 28 फरवरी 2026 तक निरस्त
शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें
कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा, यानी वे अपने पूरे मार्ग पर नहीं चलेंगी— 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी अब 26 फरवरी 2026 तक मऊ जंक्शन तक ही चलेगी। मऊ से गोरखपुर के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी। 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी 28 फरवरी 2026 तक मऊ से चलेगी। 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 22 फरवरी 2026 तक बलरामपुर तक ही पहुंचेगी। 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक बलरामपुर से शुरू होगी। 15031 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी। 15032 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक गोमतीनगर से चलेगी।
विस्तारित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें
कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से दूसरे स्टेशनों से किया जाएगा ताकि यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा मिल सके— 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 27 फरवरी 2026 तक गोंडा तक चलाई जाएगी। 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 01 मार्च 2026 तक गोंडा से चलेगी। 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक आजमगढ़ तक विस्तारित रहेगी। 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक आजमगढ़ से चलेगी। 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक थावे तक जाएगी। 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक थावे से चलेगी। 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक बढ़नी तक चलेगी। 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक बढ़नी से चलेगी।
रेलवे ने दी यात्रियों को सलाह
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि गोरखपुर स्टेशन पर चल रहा यह इंजीनियरिंग कार्य दीर्घकालिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसके पूरा होने के बाद स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी, रखरखाव कार्य अधिक तेज़ी से होंगे और ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार आएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HStQIvg