गोरखपुर से राजस्थान का किराया 555 रुपए होगा:दरभंगा-अजमेर के बीच शुरू हुई अमृत-भारत एक्सप्रेस, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास में एक नई शुरुआत हुई है। 29 सितम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। उद्घाटन के दिन दरभंगा से मदार के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। अब यह ट्रेन नियमित रूप से यात्रियों के लिए चलेगी। यह ट्रेन 3 अक्टूबर से हर शुक्रवार को मदार-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस (19623) और 5 अक्टूबर, 2025 से हर रविवार को दरभंगा-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस (19624) के रूप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूरी तरह नॉन एसी कैटेगरी की प्रीमियम ट्रेन होगी। गोरखपुर से मदार के लिए किराया 555 रुपया है। गोरखपुर के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद खास है। मदार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस शनिवार को शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और आगे दरभंगा के लिए रवाना होगी। वहीं, दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 3 बजे गोरखपुर आएगी और इसके बाद राजस्थान की ओर रवाना होगी। इस तरह गोरखपुर से यात्रियों को दरभंगा से लेकर अजमेर (मदार) तक सीधी और सस्ती यात्रा का साधन मिलेगा। इस ट्रेन का रूट जयपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा जैसे प्रमुख शहरों से होकर तय किया गया है। इससे गोरखपुर से पश्चिमी भारत और बिहार के सीमावर्ती जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क मिलेगा। 2 तस्वीरें देखिए यात्रियों के लिए मुख्य सुविधाएं – अमृत भारत एक्सप्रेस में: इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें स्लीपर क्लास के 8, जनरल क्लास के 11, एक पैंट्री कार और दो एलएसएलआरडी कोच शामिल होंगे। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से नॉन-एसी प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं बहुत ही किफायती दाम पर मिलेंगी। कम किराए और बेहतर सुविधाओं की वजह से यह ट्रेन खासकर मध्यम वर्ग के यात्रियों को आकर्षित कर रही है। यात्रियों को नॉन एसी श्रेणी में ही विश्वस्तरीय सुविधाएँ ₹500 प्रति हजार किलोमीटर से भी कम किराए पर मिल रही हैं। ट्रेन के कोचों को आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। इसमें सेमी ऑटोमैटिक कैपलर लगाए गए हैं, जिससे कोच जोड़ने या अलग करने पर झटका नहीं लगता। दुर्घटना की स्थिति में डिफॉर्मेशन ट्यूब यात्रियों को झटका कम महसूस कराती है। साथ ही, पुश–पुल तकनीक के कारण ट्रेन की रफ्तार भी बेहतर रहती है। अमृत भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह ट्रेन यात्रियों को न सिर्फ आरामदायक और सुरक्षित सफर देती है बल्कि कम खर्च में विश्वस्तरीय अनुभव भी कराती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sxuEcpM