गोरखपुर मेडिकल कॉलेज गेट पर नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन:बोले- वॉटर कूलर से कीड़े निकलते हैं, सुविधा के नाम पर वसूली होती है…
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज गेट पर शनिवार को नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए नर्सिंग कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। छात्र करीब एक घंटे तक प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। इसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार जायसवाल को छह सूत्रीय मांगपत्र दिया। जिसमे से 4 मांगों को प्रधानाचार्य ने तुरंत मान लिया। इसके बाद छात्र शांत हुए। बीआरडी नर्सिंग कॉलेज वर्ष 2022, 2023, 2024 और 2025 बैच के छात्र सुबह करीब 10 बजे प्रदर्शन करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रमुख गेट पर एकत्र हुए। वहां नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याएं गिनाईं। सभी छात्रों के हाथ में मांगपत्र था। छात्र बोले-शिकायत के बाद भी अनदेखी छात्रों ने बताया- पूर्व में दी गई लिखित सूचनाओं के बावजूद कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर कोई कार्रवई नहीं की गई। आरोप लगाया- कॉलेज में ना तो पेयजल की व्यवस्था है, ना शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था है। शौचालय में जल आपूर्ति बाधित है। कॉलेज प्रशासन की फीस स्ट्रक्चर में परिवहन, पुस्तकालय एवं कंप्यूटर के नाम पर प्रति छात्र से ढाई-ढाई हजार रुपये की फीस वसूली जाती है। वॉटर कूलर से कीड़े निकलते हैं। कॉलेज प्रशासन कहता है, पानी ठंडा होना चाहिए। फिर बच्चे पी लेते हैं। चार साल से छात्र परेशान इसके बाद भी छात्रों को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है। पिछले चार साल से यह चला आ रहा है। कॉलेज में हॉस्टल उपलब्ध नहीं है। छात्रों से हॉस्टल की फीस ली जाती है। किसी प्रकार का विरोध करने पर परीक्षाओं में फेल करने की धमकी दी जाती है। ऐसा पूर्व में कई छात्रों के साथ किया भी जा चुका है। जिससे छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं। छात्र प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। अभी पूर्व में ही पिछले सप्ताह की घटना है। इसी तरह की प्रताड़ना से आहत होकर के एक छात्रा ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन मौन बना है। लगातार उपेक्षा और लापरवाही के शिकार छात्रों ने एकत्र होकर प्रधानाचार्य के समक्ष ज्ञापन दिया एवं प्रदर्शन किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार जायसवाल ने छात्रों को समझाया और उनकी 4 मांग तुरंत मान ली। बाकी पर भी बहुत जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्र शांत हुए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R4iEbBQ
Leave a Reply