गोरखपुर में 41 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा:मुख्य सचिव ने समीक्षा की, जिले में शामिल होंगे 19224 परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। गोरखपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद कमिश्नर अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा, एसएसपी राजकरन नैय्यर, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी। गोरखपुर में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 19 हजार 224 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न होने पाए। यातायात व्यवस्था का रखें ध्यान
यह परीक्षा 12 अक्टूबर को कराई जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा के दौरान राहगीरों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। हर अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल होगा। यानी सुबह से लेकर शाम तक सारे अभ्यर्थी शहर में रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए हैं सेक्टर मजिस्ट्रेट
मुख्य सचिव को बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके साथ की पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए टीआई, टीएसआई, ट्रैफिक जवान लगाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक उसकी विद्यालय के होंगे जबकि 0 प्रतिशत दूसरे विद्यालय के होंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pSseGf9
Leave a Reply