गोरखपुर में 25 साल की युवती लापता:4 अक्टूबर को घर से निकली थी, 5 दिन बाद भी वापस नहीं लौटी

गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र से एक 25 वर्षीय युवती 4 अक्टूबर की शाम से लापता है। युवती गांव से बाहर खेत की तरफ निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। युवती के देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया। पांच दिन बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पीपीगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 4 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे घर से निकली थी। किसी अनहोनी की आशंका से डरे परिजनों ने घटना के चार दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीपीगंज थाना प्रभारी प्रभु दयाल सिंह ने जानकारी दी कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। पुलिस विधिक कार्यवाही के साथ युवती की तलाश में पूरी तत्परता से जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही युवती को बरामद कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pcr1fdy