गोरखपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू:सांसद रवि किशन ने दिखाई हरी झंडी, गांव- मोहल्लों को रोगमुक्त बनाने का लिया संकल्प

गोरखपुर कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन से रविवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने संचारी रोग निवारण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य गांव, वार्ड और मोहल्लों को रोगमुक्त बनाना है। सांसद रवि किशन ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता और जागरूकता ही सबसे प्रभावी उपाय हैं। उन्होंने जोर दिया कि “घर-घर दस्तक अभियान-स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोग को हराना है” में हर नागरिक को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और ग्रामीण विभाग मिलकर इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देंगे। शपथ ग्रहण समारोह में लिया संकल्प
कार्यक्रम से पहले DM सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सांसद ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर निगम, पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को शपथ दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्रों को रोगमुक्त बनाने और साफ-सफाई को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि जिले में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वर्ष 2025 में अब तक केवल 21 इंसेफ्लाइटिस मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक प्रयासों और जनसहयोग का परिणाम है। 11 से 31 अक्टूबर तक घर-घर दस्तक अभियान
डॉ. झा ने बताया कि दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार, डेंगू, मलेरिया, जापानी इंसेफलाइटिस, चिकनगुनिया और अन्य संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देंगी और बीमार लोगों को तत्काल सरकारी अस्पताल में पहुँचाने के लिए प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम में विधायक विपिन सिंह, DM दीपक मीणा, ACMO डॉ. राजेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, BSA रामेंद्र सिंह, DPRO नीलेश प्रताप सिंह, पार्षद अजय राय, पार्षद रढनजन्य जुगनू सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सांसद बोले- सफाई की जिम्मेदारी हर नागरिक की
सांसद ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति अपने घर और आसपास की स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जनता और प्रशासन एकजुट होकर काम करें तो गोरखपुर को पूरी तरह रोगमुक्त बनाया जा सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1omN8JG