गोरखपुर में लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म:परिजनों ने आरोपी के घर से मुक्त कराया, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर एक नाबालिग किशोरी दो दिन तक लापता रही। बाद में परिजनों ने उसे गांव के ही एक किशोर के घर से बरामद किया। परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी दूसरे समुदाय का है और दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बुधवार शाम लड़की के परिजनों ने उसे आरोपी के घर से बरामद किया और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मामला दो समुदाय का होने की वजह से पुलिस भी अलर्ट मोड में है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज परिजनों के अनुसार, किशोरी दो दिन से लापता थी। गांव और आसपास तलाश करने के बाद जानकारी मिली कि वह पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर के घर पर है। परिजन जब वहां पहुंचे, तो काफी विवाद के बाद उन्होंने बेटी को वहां से बाहर निकाला और थाने में पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ अपहरण, शोषण और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। किशोरी को शुक्रवार सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। सुलह के लिए दबाव बना रहे आरोपी परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों और एक पूर्व जनप्रतिनिधि की मदद से समझौते का दबाव बना रहा है। पीड़िता के परिवार को लोक-लज्जा और सामाजिक बदनामी का भय दिखाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी हिरासत में है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DgXfYEO
Leave a Reply