गोरखपुर में बीटेक छात्र से 53.52 लाख की ठगी:नौकरी डॉट कॉम पर रिज्यूम डाला, आबू धाबी में नौकरी का ऑफर दिया; 7 के खिलाफ FIR दर्ज

गोरखपुर में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र के साथ 53.52 लाख की साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। छात्र ने जॉब के लिए नौकरी डॉट काम की वेबसाइट पर रिज्यूम डाला था। इसके बाद अबू धाबी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्र से 53.52 लाख रुपए जमा करा लिए गए। जालसाज अभी और पैसे की डिमांड कर रहे थे। तब छात्र को एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर जालसाजी हो गई है। छात्र ने साइबर अपराध थाने में तहरीर देकर समर सिंह, अदिति सोनी, प्रकाश साहनी, अभिनव मित्तल, सुनील पाठक, मनोज कुमार सिंह और राजीव कुमार के खिलाफ एफआईआर कराई है। इन जालसाजों ने कंपनी का इंप्लाइ बनकर फोन पर छात्र से बात की थी। साइबर अपराध थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। सोमवार काे पुलिस जालसाजों के बैंक खातों की जांच पड़ताल कर उनके बारे में पता करेगी। पूरा मामला जानिए… गीडा इलाके में रहने वाले शौनक दास (25) ने हाल ही में चेन्नई से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। शौनक का पश्चिम बंगाल के दिनहटा के खाटामारी कस्बे में घर है। उनके पिता गीडा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। शौनक दास के साथ नौकरी के नाम पर जालसाजी की घटना हुई है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई है। शौनक ने बताया- नौकरी डॉट कॉम, इनडीड और साइन वेबसाइट पर जॉब के लिए अकाउंट बनाकर रिज्यूम डाले थे। मेरे पास 8 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम समर सिंह बताया। उसने कहा- वह इनडीड हाइरिंग सर्विसेज दिल्ली में काम करता है। उसने कहा कि मैं अबू धाबी नेशनल आयल कंपनी के लिए भारत के अभ्यर्थियों का बायोडाटा भेजता हूं। वहां से इंटरव्यू के बाद सेलेक्ट होने पर अच्छी जॉब मिल जाती है। एचआर ने मेरा इंटरव्यू लिया यह कहते हुुए मेरा बायोडाटा अबू धाबी ऑयल कंपनी में भेज दिया। 29 जुलाई को मेरे पास कॉल आई कि आपका इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट कर लिए गए हो। कंपनी से एक मेल भी मेरे ईमेल पर आया। इसके बाद समर सिंह ने कॉल कर अदिति सोनी के बैंक खाते में मुझसे 5 हजार रुपए जमा कराए। फिर मेल आया कि 30 जुलाई को अबू धाबी से इंटरव्यू लिया जाएगा। मैं इंतजार कर रहा था, लेकिन मेरा इंटरव्यू नहीं हुआ। कॉल कर बताया गया कि दूसरे बच्चों का इंटरव्यू चल रहा था। इस वजह से लेट हो गई। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे आबूधाबी से कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कंपनी के एचआर ने मेरा इंटरव्यू लिया। एचआर ने बताया- सेलेक्ट हो जाने पर कॉल करके बताया जाएगा। इसके लिए जो भी शर्त होगी समर सिंह बताएंगे। उसे पूरा करने पर चयन हो जाएगा। मेल पर एक लेटर भी भेजा गया 31 जुलाई को कॉल कर बताया गया कि आपका चयन हो गया है। इसके बाद मेल पर एक लेटर भी भेजा गया। जिसमे एक बॉन्ड में कुछ शर्तें लिखीं थीं। इसके बाद समर सिंह विश्वास में लेकर मुझसे अलग-अलग बातें बताकर अपने परिचितों के खाते में पैसे जमा कराता रहा। 53.52 लाख रुपए जमा कराए उसके जाल में फंसकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 53.52 लाख रुपए जमा करा दिए थे। अब मुझे शक होने लगा। मैंने कॉल कर अपने पैसे मांगे और कहा मुझे नौकरी नहीं करनी है। यह सुनकर समर सिंह ने कहा कि आपके पूरे पैसे वापस हो जाएंगे। इसके लिए 2 लाख रुपए जमा करने पड़ेंगे। तब मुझे पता चला कि मेरे साथ साइबर जालसाजी हुई है। मुझसे फोन पर बातें कर समर सिंह, अदिति सोनी, प्रकाश साहनी, अभिनव मित्तल, सुनील पाठक, मनोज कुमार सिंह और राजीव कुमार ने धोखे से पैसे जमा कराया है। इन लोगों ने मेरा पैसा हड़प लिया। साइबर अपराध थाने के प्रभारी मो. राशिद खान इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया- बैंक से जालसाजों का डिटेल निकलवाया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5st7TXJ