गोरखपुर में बदमाशों ने व्यापारी से 9 लाख रुपए लूटा:वसूली का पैसा महराजगंज जा रहा था, पुलिस को चालक पर भी शक

गोरखपुर में चिउटहां पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने कृषि यंत्र व्यापारी के चालक से 9 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसा मेडिकल कॉलेज के पास वसूली गई थी, जिसे व्यापारी के कहने पर महराजगंज भेजा जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना बुधवार की रात चिलुआताल थाना क्षेत्र की है। दवा व्यापारी के कहने पर जा रही थी रकम
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी आदित्य चौधरी ने बुधवार शाम अपने चालक टुन्नू प्रजापति को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक परिचित के घर से रुपए लेने भेजा था। टुन्नू वहां से करीब 9 लाख 70 हजार रुपए लेकर लौटा और उसे अर्टिगा कार से महराजगंज जिले के फरेंदा पहुंचाना था। रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास जब वह चिउटहां पुल के पास पहुंचा, तभी एक कार और एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। बदमाशों ने धमकाकर छीना रुपयों से भरा बैग
चालक के मुताबिक, गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने उस पर धमकी दी और उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि चालक कुछ समझ नहीं पाया। बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए और चालक वहीं सड़क किनारे खड़ा रह गया। व्यापारी ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद टुन्नू ने किसी तरह अपने मालिक आदित्य चौधरी को फोन कर पूरी बात बताई। आदित्य ने तुरंत चिलुआताल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में घेराबंदी की और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस को चालक की भूमिका पर शक
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा-बदमाशों के आने-जाने के रास्तों की पहचान की जा रही है। घटना के समय और सूचना देने में काफी देरी हुई है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं चालक टुन्नू प्रजापति की भूमिका इस लूट में संदिग्ध तो नहीं है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7PEspVu