गोरखपुर में त्रिदेव आराधना महोत्सव की समाप्ति:अंतिम दिन भगवान हनुमान और श्री श्याम की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

गोरखपुर के सिविल लाइन स्थित निपाल क्लब में श्याम गुणगान समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय त्रिदेव आराधना महोत्सव के तीसरे दिन श्याम प्रभु और हनुमान जी की आराधना हुई। सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु भक्ति में भावविभोर नजर आएं। सभी प्रभु भजन में डूबे रहें। दिल्ली से आए शीतल पांडेय ने ‘खाटू ना जाऊं तो जी घबराता है’, ‘यह तेरा खोटा सिक्का सरेआम चल रहा है’, ‘तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है’, ‘तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं’ जैसे भजन गायन से भक्तिमय माहौल बना दिया। जिससे निपाल लाज परिसर जयकारों से गूंज उठा। सुंदर कांड से शुरू हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के संगीतमई सुंदरकांड पाठ से हुआ। महोत्सव में संजय गर्ग ने अपनी पत्नी के साथ पूजन और अर्चन किया। इसके बाद दिल्ली से आए अजय याग्निक के हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुध बुध खोकर भजनों पर झूमें भक्त
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरदार हर महेंद्र सिंह रोमी, राजस्थान से आए कन्हैया झा ने सुंदर भजन गायन से सभी भक्तों को सुध-बुध खोकर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान दीपक अग्रवाल, शैलेश बजाज, आतिश बरौलिया, विनीत लाट, श्रवण, आशीष अग्रवाल, सुधा मोदी, अशोक चांदवासिया, राजकुमार अग्रवाल, राजेश मित्तल, प्रीति आदि मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sOhSH4p