गोरखपुर मेंं बहन को पानी में डुबाेकर मारा डाला भाई:बोला- मां ने खेत बेचकर पढ़ाई कराई, उसके अफेयर ने परिवार का सिर झुका दिया

मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैंने तो घर की इज्जत बचाई है। मां ने इज्जत से पाला, हम लाेगाें की पढ़ाई की खातिर खेत गिरवी रखा। बहन ने एक पल में सारी इज्जत खत्म कर दी, पूरे परिवार को बदनाम करके रख दिया। सबसे छोटी थी, इसलिए मेरी भी लाडली थी। पिता का साया उठा तो मां घर संभालने लगी। उनका साथ देने के लिए कम ही उम्र में मैंने भी मजदूरी करनी शुरू कर दी। छोटी बहन और भाई की खुशियों के लिए ही तो काम कर रहा था। लेकिन हाथ आई बदनामी। बहन की जिद ने पूरे परिवार को बदनाम करके रख दिया। बहन की करतूत की वजह से अब रिश्तेदार भी मुंह मोड़ने लगे थे। इसलिए इतना बड़ा कदम मुझे उठाना पड़ा। गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में बहन की हत्या के बाद आरोपी भाई आदित्य यादव ने कुछ इस तरह अपनी कहानी सुनाई। आदित्य ने बताया- नित्या का प्रेम प्रसंग महाराजगंज जिले के रहने वाले मेरे दोस्त पिंटू से चल रहा था। जब चाहता, पिंटू गांव आकर बहन से मिलता या उसे बुला ले जाता था। इससे परिवार और गांव में काफी बदनामी हो रही थी। मां ने भी कई बार बहन को समझाया और दूसरी जगह शादी करने की बात कहती, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रहती थी। वहीं मृतका की मां ने रोते हुए कहा कि बेटी अगर अपने भाई की बात मान लेती तो आज जिंदा होती। बेटे ने जो किया वह गलत था, लेकिन हालात ने उसे अंधा बना दिया। गांव वालों ने पैसे देकर कराया दाह संस्कार मृतका की मां शीला देवी ने बताया कि पति की मौत के बाद तीनों बच्चों की परवरिश के लिए खेत को बंधक रखकर प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान बनवाया था। अब वहीं खेत गिरवी है और कमाने वाला बेटा जेल चला गया। उन्होंने कहा कि बेटी का दाह संस्कार तो गांव के एक भले व्यक्ति के पैसे से हुआ। लेकिन अब आगे के कर्मकांड के लिए पैसे नहीं हैं। अधिवक्ता से राय ली, फिर ऑटो से थाने पहुंचा भाई आदित्य यादव ने अपनी बहन की हत्या कर काफी देर तक वहीं बैठा रहा। इसके बाद एक अधिवक्ता से बात की। फिर घर गया बाइक रखी। इसके बाद ऑटो से थाने पहुंचकर पुलिस से बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है। इस तरह सरेंडर कर बहन की लाश भी नहर से बरामद कराई। पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजवा दिया गया। घटनास्थल पर भाई-बहन के बीच हुई थी हाथापाई आदित्य ने बताया- उसकी बहन का संबंध महाराजगंज जिले के रहने वाले उसके दोस्त से था। उसका घर मेरे गांव से 4 किमी दूर था। बहन का उससे मिलना जुलना पसंद नहीं था। कई बार समझाने और रोकने के बावजूद वह मिलती रही। इसी बात को लेकर वारदात से पहले भी दोनों में विवाद के बाद हाथापाई हो गई थी। हाथापाई में मृतका के नाखून से उसके हाथ व चेहरे पर खरोच के निशान भी हो गए थे।
इस संबंध में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया- मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजवा दिया गया है। मृतक के मोबाइल की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम में भी डूब कर मरने की पुष्टि हुई है। अब पढ़िए सोमवार की पूरी घटना ————— गोरखपुर में एक युवक ने अपनी सगी छोटी बहन को नहर के पानी में डुबोकर मार डाला। इसके बाद घर से कुछ ही दूर एक खेत में उसकी लाश फेंक दी। कुछ देर बाद खुद थाने पहुंचा और कहा- मैंने अपनी बहन की हत्या कर दी है। लाश खेत में पड़ी है। युवक ने बताया- मेरी बहन का अफेयर चल रहा था। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। इसीलिए जान से मार दिया। इसके बाद खुद थाने जाकर पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया। फिर उसने घटनास्थल से बहन की लाश भी बरामद कराई। 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से जानिए भौराबारी गांव में आदित्य यादव अपने एक भाई और 1 बहन के साथ रहता है। आदित्य सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ा है। उसके पिता अमरजीत यादव की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। आदित्य की छोटी बहन नित्या यादव (18) 12वीं में पढ़ती थी। आदित्य का कहना है कि बहन का एक युवक से अफेयर था। बहन को कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर सोमवार को नहर में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। अब पढ़िए आरोपी भाई ने जो कुछ बताया सोमवार सुबह आदित्य अपनी बहन को लेकर निकला था। इसी बीच जब वह धामिना नहर के पास पहुंचा। वहां भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ। फिर भाई ने बहन को पकड़कर नहर में डुबो दिया। जब वह तड़प-तड़पकर मर गई। आदित्य ने बताया- पिता की मौत के बाद से मैं ही घर का सारा खर्च उठाता हूं। बाहर जाकर मजदूरी भी करता हूं। छोटे भाई को गोरखपुर शहर में भेजकर पढ़ा रहा हूं। बहन की भी पढ़ाई पूरी करा रहा हूं। इधर 3 साल से मेरी बहन नित्या का महराजगंज के युवक से अफेयर चल रहा था। मैं बार-बार समझाता था कि उस लड़के से बात मत किया करो। लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं थी। रविवार शाम घर से निकली, पूरी रात वापस नहीं लौटी
आदित्य ने बताया- रविवार की शाम नित्या घर से निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। काफी खोजने के बाद सोमवार सुबह 9 बजे मुझे चौमुखा गांव स्थित एक रेस्टोरेंट के पास वह मिल गई। वह रात भर उसी लड़के साथ थी। किसी तरह उसे समझाकर बाइक से घर लेकर आया। रास्ते में भी उसे समझाने की कोशिश की। इस पर नित्या कहने लगी कि उस लड़के को नहीं छोड़ सकती। इसके बाद घर से बहन को बाइक पर बैठाकर निकला। अपनी मां से बोला बुआ के घर छोड़ने जा रहा हूं। रास्ते में सुनसान जगह देखकर आदित्य ने गाड़ी रोकी। बहन को नहर के पास बात करने के लिए लेकर गया। वहां पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ। फिर उसे जान से मारने के लिए नहर में लेकर कूद गया। पानी में सिर डुबोकर मार दिया। बहन की हत्या कर डेढ़ घंटे वहीं बैठा रहा, फिर थाने चला गया
आदित्य ने बताया- यह घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है। बहन की मौत के बाद डेढ़ घंटे तक मैं वहीं नहर के किनारे बैठा रहा। फिर वहां से उठकर कैंपियरगंज थाने पहुंचा। खुद ही पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया। मैंने बताया कि बहन की हत्या कर दी है। पुलिस को साथ लेकर आया, उसकी लाश नहर से निकलवाई। आदित्य ने बताया- बहन को उसके भले के लिए समझाता था। वह नहीं समझी, तो यह कदम उठाना पड़ा। घटना की सूचना के बाद मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। कैंपियरगंज पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश रोशन ने बताया- जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा कि किस तरह से हत्या की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vRr7QXs