गोरखपुर मार्केट में बिक रहे पानी से जलने वाले दीये…VIDEO:लोग खूब कर रहे खरीदारी, दीपावली पर बाजार में सजावटी सामान भी आए
दीपावली आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन शहर के बाजारों में पहले से ही त्योहार की रौनक दिखाई देने लगी है। दुकानों पर इस बार पानी से जलने वाले इलेक्ट्रिक दीए सबका ध्यान खींच रहे। साज-सज्जा के सामान, रंग-बिरंगी लाइटें और खिलौनों की खरीदारी शुरू हो चुकी है। लोग इस बार अपने घरों को कुछ खास तरीके से सजाने की तैयारी कर रहे हैं। पहले देखिए 2 तस्वीरें… नक्खास चौक पर बिक रहे “पानी से जलने वाला दीया”
नक्खास चौक स्थित बाबा टॉयज पर इस बार पानी से जलने वाले इलेक्ट्रिक दीए लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह अनोखे दीए मार्केट में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन दीयों की कीमत सिर्फ 20 रुपये प्रति पीस है, जिससे हर वर्ग के लोग इन्हें आसानी से खरीद पा रहे हैं। बाबा टॉयज के मालिक गुड्डू भाई ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि “हमारे दुकान पर इलेक्ट्रिक दीये, स्काई लैम्प, टॉयज फायर गन, रंगोली, स्टिकर्स आदि सभी सामान स्वदेशी हैं। इस बार पानी से जलने वाले दीये ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। इसका होलसेल प्राइस 45 रुपये पैकेट है, जिसमें 6 पीस दीये होते हैं। इसके अलावा अलग-अलग साइज के दीये भी उपलब्ध हैं।” दुकान पर बच्चों के लिए स्काई लैम्प, टॉय गन, रंगोली, स्टिकर और कैण्डल्स की भी अच्छी मांग देखी जा रही है। रेती रोड पर बढ़ी तोरण और झूमर की मांग
रेती रोड पर स्थित स्वस्तिक एंटरप्राइजेज की दुकान भी दीपावली की तैयारी में चमक उठी है। यहां रंग-बिरंगे तोरण, मोतियों से बने लटकन, शुभ-लाभ की पट्टियाँ, झूमर, आर्टिफिशियल फूलमालाएं और स्टोन वर्क वाले दीये खूब बिक रहे हैं। सजावट की दुकान संभालती गायत्री चंद्रावर ने बताया कि “इस बार हमने दीपावली के लिए खास मोतियों से बने तोरण और साज-सज्जा के आइटम रखे हैं। लोगों को ये बहुत पसंद आ रहे हैं। हमारे यहां सस्ते से लेकर महंगे सभी रेंज के सामान मिल जाते हैं। जिसमें 60 रुपये से लेकर 1200 और 1500 रुपये तक के हैं। बाजार में खरीदारी करने आए कुछ ग्राहक अपने परिवार के साथ दीपावली की तैयारी में जुटे दिखे। उन्होंने बताया कि वे पहले से ही सजावट का सामान खरीद रहे हैं ताकि आखिरी समय में भीड़ और भागदौड़ से बचा जा सके। सोनिया ने मुस्कराते हुए कहा, “दीपावली में घर को रोशनी और सजावट से खास लुक देना है। इसलिए अभी से खरीदारी कर रहे हैं ताकि त्योहार के समय सिर्फ सजाने का काम बचे।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vQ4HfKe
Leave a Reply