गोरखपुर के 2 बदमाशों पर गैंगस्टर की FIR:महिलाओं से छीन लेते हैं पर्स-मोबाइल, एक ही दिन 2 लूट कर दी थी चुनौती
गोरखपुर के गोरखनाथ थाने में 2 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों बदमाशों के निशाने पर महिलाएं रहती हैं। सुनसान जगह पर अकेला देख महिला का पर्स, मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। दोनों ही बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। जिले के कई थानों में लूट, छिनैती का मुकदमा दर्ज है। बदमाशों ने दो माह पहले एक ही दिन में 2 थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट कर पुलिस को टेंशन में डाल दिया था। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया निवासी गैंग लीडर अमन कुमार भारती और उसके गिरोह के सदस्य कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी तरुण राय के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया- अमन भारती गैंग लीडर है। इसके खिलाफ जिले के थानों में 12 मुकदमें दर्ज हैं। इसके साथी तरुण राय पर भी 4 मुकदमा दर्ज है। दोनों ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इनका जनमानस में भी डर भय देखने को मिलता है। कोई जल्दी बदमाशों की शिकायत करने सामने नहीं आता है। थाना प्रभारी ने बताया- 7 जुलाई को थाना क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक से दोनों बदमाशों ने महिला का पर्स, मोबाइल छीन लिया था। हुमांयुपुर की महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी दिन शाहपुर थाना क्षेत्र में भी राह चलते पिपराइच की एक महिला का मोबाइल व पर्स छीन लिया था। महिला की तहरीर पर शाहपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों ही मामले एक जैसे थे। सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान कर 10 जुलाई को अमन भारती और तरुण राय को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से गाेरखनाथ पुलिस ने चोरी के मोबाइल, 1500 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई। आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ कर जेल भिजवाया था। गोरखनाथ और शाहपुर थाने में दर्ज मुकदमें की विवेचना पूरी कर कोर्ट में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X6ZJT8K
Leave a Reply