गोरखपुर के ग्रैंड गरबा में हजारों लोग रातभर झूमे:डांडिया का लिया आनंद, नवरात्रि की रात में डूबा शहर
गोरखपुर में शनिवार की रात कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित ग्रैंड गरबा कार्यक्रम ने पूरे शहर को नवरात्र के रंग में रंग दिया। हजारों लोगों ने भाग लिया और रोशनी, सजावट, पारंपरिक माहौल के बीच गरबा और डांडिया का भरपूर आनंद उठाया। शाम का आगाज पारंपरिक आरती के साथ हुआ, जिसमें सभी ने देवी की आराधना की। इसके बाद गरबा-रास का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। पारंपरिक गीतों और डीजे नाइट के संगीत ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक पहनावे से कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। महिलाएं चमकीले घाघरा-चोली में, जबकि पुरुष रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामा में नजर आए। बच्चों और युवाओं ने भी डांडिया स्टिक थामकर पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रोशनी और सजावट ने उत्सव का रंग बढ़ाया
स्थल को टिमटिमाती लाइटों और रंगीन झालरों से सजाया गया था। खुले प्रांगण में गरबा करते हुए भीड़ का दृश्य बेहद मनमोहक था। हर कोने में ढोल और ताल की गूंज ने माहौल को और उत्सवमय बना दिया। सुरक्षा और प्रबंधन का विशेष ध्यान
हजारों की भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने सुरक्षा और व्यवस्थापन पर विशेष ध्यान रखा। पूरे स्थल पर पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक तैनात रहे। पार्किंग से लेकर प्रवेश द्वार तक सुव्यवस्थित प्रबंधन होने के कारण कोई अव्यवस्था नहीं हुई और लोग बेफिक्र होकर नृत्य और संगीत का आनंद ले सके। शहरवासियों के लिए यादगार रात
प्रतिभागियों ने कहा कि यह आयोजन गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देता है। पारंपरिक संगीत, रंग-बिरंगी रोशनी और गरबा की ताल ने इस रात को यादगार बना दिया। आयोजकों ने बताया कि यह गोरखपुर का अब तक का सबसे बड़ा गरबा आयोजन रहा और अगले वर्ष इसे और भव्य बनाने की योजना है। देखिए तस्वीरें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iNb3t2K
Leave a Reply