गोमती नदी में डूबे दो युवकों का मिला शव:नैमिषारण्य से 12 किमी दूर मिली लाश, अमावस्या स्नान के दौरान हुआ था हादसा

सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के राजघाट में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में डूबे दोनों युवकों के शव सोमवार को गोमती नदी से बरामद कर लिए गए। जानकारी के मुताबिक मृतक मनीष यादव और सुमित यादव रविवार को अमावस्या स्नान के लिए राजघाट पहुंचे थे। इसी दौरान स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को ग्रामीणों ने घैला घाट के पास गोमती नदी में एक शव को तैरते देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान मृतक मनीष यादव के रूप में हुई। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे एनडीआरएफ टीम की मदद से लोकनापुर के पास गोमती नदी से दूसरे युवक सुमित यादव का शव बरामद किया गया। घैला घाट की दूरी नैमिषारण्य के राजघाट से लगभग 10 से 12 किलोमीटर बताई जाती है। ऐसे में हादसे के बाद शव बहकर काफी दूरी पर पहुंचे। दोनों शवों के बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में गमगीन माहौल है। परिजन बार-बार यही कहते नजर आए कि अमावस्या स्नान के लिए निकले उनके चिराग कभी वापस नहीं लौटेंगे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से नदी में स्नान के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अमावस्या व अन्य स्नान पर्वों पर राजघाट समेत नदी के घाटों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर