गोपीगंज में भारत मिलाप मेला आज से:यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया, आपातकालीन वाहनों को छूट

भदोही के गोपीगंज कस्बे में आज 4 अक्टूबर 2025 को भारत मिलाप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन 4 अक्टूबर 2025 की शाम 4 बजे से 5 अक्टूबर 2025 की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान गोपीगंज कस्बे में सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, और आमजन से सहयोग की अपील की गई है। प्रयागराज से ज्ञानपुर या सुरियावां जाने वाले हल्के और भारी वाहन जंगीगंज बैदाखास होते हुए ज्ञानपुर पहुंचेंगे। वाराणसी से ज्ञानपुर आने वाले हल्के और भारी वाहन औराई चौराहे से उगापुर तथा लालनगर टोलप्लाजा के रास्ते ज्ञानपुर जाएंगे। वाराणसी से मिर्जापुर जाने वाले हल्के और भारी वाहन औराई चौराहे से चिल्ह होते हुए मिर्जापुर की ओर बढ़ेंगे। मिर्जापुर से वाराणसी या प्रयागराज आने वाले हल्के और भारी वाहन चिल्ह से औराई होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। यातायात प्रभारी, जनपद भदोही के अनुसार, इस रूट डायवर्जन से आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस और फायर सर्विस को छूट दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yfxT1eB