गोकुलदास कॉलेज में 70 छात्राओं की कार्यशाला संपन्न:कला कौशल को करियर बनाने की प्रेरणा मिली
मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में 15 दिवसीय चित्रण कार्यशाला का समापन हो गया। चित्रकला और गृह विज्ञान विभाग ने उत्कर्ष ललित कला अकादमी के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसका समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा, उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। समापन समारोह में प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने लगभग 70 प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को सीखे गए कौशल को भविष्य में व्यवसाय और करियर के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की और उन्हें निरंतर सृजनशील बने रहने का आशीर्वाद दिया। कार्यशाला प्रभारी डॉ. प्रेमलता कश्यप और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीता शर्मा को शिक्षक दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला संयोजिका डॉ. प्रेमलता कश्यप ने कार्यक्रम का संचालन और संयोजन किया। गृह विज्ञान विभाग से तबस्सुम और यशिका प्रजापति ने विशेष सहयोग दिया। कार्यशाला में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 10 छात्राओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें मुंतहा, तनु, रानी, लाएबा नूर, बुशरा, अक्षिता और पायल प्रमुख रूप से शामिल थीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिकाएँ चीफ प्रॉक्टर प्रो. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. अपर्णा जोशी, प्रो. आंचल गुप्ता, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. सीमा अग्रवाल, पुस्तकालयाध्यक्षा विनीत सक्सेना, बिंदु शर्मा और डॉ. प्रज्ञा मित्तल सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यशाला ने छात्राओं को कला के क्षेत्र में नई प्रेरणा और कौशल सीखने का अवसर प्रदान किया, जो उनके रचनात्मक और व्यावसायिक विकास में सहायक होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/96eNXLQ
Leave a Reply