गोंडा में महिला के चेहरे पर बेहोशी स्प्रे मारकर चोरी:मारपीट कर 20 लाख के जेवर और 80 हजार नकद ले गए चोर
गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के कच्चे बाबा आवास विकास कॉलोनी में एक महिला के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां देर रात रीता देवी के घर में देर रात दो अज्ञात चोर घुस आए। रीता देवी ने बताया कि वह रात में प्रथम तल की रसोई में काम कर रही थीं। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए। उन्होंने रीता के चेहरे पर बेहोशी का स्प्रे मारा। चोरों ने उनके साथ मारपीट भी की। लात और घूंसों से पेट पर वार किए, जिससे वह बेहोश हो गईं।चोर करीब 20 लाख रुपए के जेवरात और 70-80 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए जेवरों में दो गले के हार, पांच चेन, आठ कड़े, सात अंगूठियां, सात कान के टॉप्स व झुमके, आठ पायल और आठ बिछिया शामिल हैं। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। कोतवाल के अनुसार मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है। तस्वीरें देखिए…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply