गोंडा में बाइक डिवाइडर से टकराई, महिला की मौत:पति के साथ जा रही थी, इलाज के दौरान दम तोड़ा
गोंडा। उतरौला-गोंडा सड़क मार्ग पर मनवर नदी पुल के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात लगभग 9 बजे हुई, जब पति-पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, सोनबरसा आश्रम के निकट मनवर नदी पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति शिवम दूर जा गिरे, जबकि पत्नी सुमन सड़क पर गिर गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। मृतका की पहचान कोतवाली देहात पुलिस चौकी सालपुर क्षेत्र के सिसउर अंन्दूपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है। वह अपने पति शिवम के साथ किसी काम से बग्गी रोड की तरफ जा रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही बग्गी रोड बाजार में मौजूद धानेपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुमन को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका सुमन का मायका देवरिया के अलावल गांव में है। जनचर्चा के अनुसार, उनकी शादी लगभग छह माह पहले ही हुई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6AYbjKT
Leave a Reply