गोंडा मंगलदेव हत्याकांड: दो राजनीतिक दलों ने उठाए सवाल:चंद्रशेखर आजाद ने 25 लाख,पल्लवी पटेल ने 50 लाख मुआवजे,सरकारी नौकरी की मांग,फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग,चंद्रशेखर बोले जातंकवादी गरीबों की मेहनत कुचलने

गोंडा जिले में 15 वर्षीय नाबालिग मंगल देव की हत्या के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार से कई मांगें की हैं। इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार पर दोनों राजनीतिक पार्टियों के लोगों द्वारा गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। चंद्रशेखर आजाद ने मांग की है कि आरोपियों पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि उन्हें जल्द सजा मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। आजाद ने आरोप लगाया कि यह केवल एक मासूम की हत्या नहीं, बल्कि बहुजन समाज के स्वाभिमान, मेहनतकश वर्ग के अस्तित्व और इंसाफ की उम्मीद पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि मंगल देव वर्मा की हत्या इस बात का प्रमाण है कि आज भी जातंकवादी ताकतें गरीबों की मेहनत, उनके हक और उनकी अस्मिता को कुचलने से बाज नहीं आ रही हैं।
वहीं, पल्लवी पटेल ने भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए कम से कम 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
पल्लवी पटेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ हैं और अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में दलित और पिछड़ों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है।
दरअसल गोंडा जिला प्रशासन ने कल ही में मंगल देव हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी संदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद अब इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sJQ7W6k