गैंगस्टर की 40 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क:आजमगढ़ के परवेज पर दर्ज थे 10 गंभीर आपराधिक मुकदमे
आजमगढ़ के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 10 मुकदमे के आरोपी गैंगस्टर परवेज अहमद की संपत्ति को पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुर्क किया है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है। वह संपत्तियां अपराध से अर्जित की गई थी। इस दौरान जिला प्रशासन ने मुनादी भी कराई। गैंगस्टर परवेज अहमद सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा का रहने वाला है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है। उसमें निजामाबाद के ग्राम पवई की संपत्ति है जिसकी कीमत 12 लाख 60000 रुपए है जबकि दूसरी संपत्ति भी निजामाबाद के ग्राम शेरवा की है। जिसकी कीमत 28 लाख 28 हजार रुपए हैं। दोनों संपत्तियों के कीमत 40 लाख 88 हजार रुपए हैं। वर्ष 2023 में प्रवेश अहमद के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने 14 ए गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी की संपत्ति कल करने का निर्देश दिया था। इसी का जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अनुपालन कराया। इस दौरान मुनादी भी कराई गई। अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलती रहेगी करवाई जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी परवेज के विरुद्ध 2023 में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। आरोपी पर 10 मुकदमे दर्ज थे। इसी क्रम में आज संपत्ति कुर्की गई है। जिले में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त इस अभियान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता, क्षेत्राधिकारी किरणपाल सिंह, थाना प्रभारी दीदारगंज राकेश कुमार सिंह सरायमीर थाना प्रभारी निहार नंदन सहित बड़ी संख्या में पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CrL0qJE
Leave a Reply