गैंगस्टर और माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा:अलीगढ़ के नए SSP नीरज जादौन ने लिया चार्ज, महिला अपराधों में तत्काल दर्ज होगा मुकदमा

अलीगढ़ के नए एसएसपी नीरज जादौन ने शनिवार को अलीगढ़ जिले का चार्ज संभाल लिया। वह सुबह ही अलीगढ़ पहुंच गए और औपचारिक रूप से उन्होंने जिले का चार्ज संभाला। पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि आमजनों को भयमुक्त और अपराध मुक्त माहौल देना ही शासन की प्राथमिकता है। इसलिए थाने में आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं महिला अपराध के मामलों में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए अपराधी को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जाए। माफिया, हिस्ट्रीशीटरों की तैयार होगी सूची एसएसपी नीरज जादौन अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि माफिया, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सीधी नजर रहेगी। इन सभी पर शिकंजा कसा जाएगा और इनके खिलाफ 107 बीएनएस और धारा 14(1) की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी का सख्त आदेश है कि किसी भी जिले में माफिया और अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। इसलिए किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना वार ऐसे लोगों की सूचियां भी तैयार की जाएंगी। गोकशों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई अलीगढ़ में एएसपी रहने के दौरान गोकशों से मुठभेड़ करके लाइम लाइट में आने वाले नीरज जादौन ने बताया कि गोकशों के ऊपर पुलिस की सीधी नजर रहेगी। गोकशी के अपराधियों की जितनी भी चार्जशीट पेंडिंग हैं, वह तत्काल पूरी करके कोर्ट में पेश की जाएंगी। वहीं क्षेत्र में अगर कोई इस तरह की घटना करता है तो उसके खिलाफ पुलिस तत्काल एक्शन लेगी। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। जिससे कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर