गुरुग्राम में 2 सिक्योरिटी गार्ड को पिकअप ने कुचला:एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, यूपी के मैनपुरी के रहने वाले

गुरुग्राम में हाईवे के किनारे पैदल चल रहे लोगों पर तेज रफ्तार पिकअप (टैंपो) चढ़ गया। लोगों को कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया। हादसे में अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड रिंकू की मौत हो गई। जबकि उसका सहकर्मी राजीव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 30 साल का रिंकू उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के नगला गुलाल गांव का रहने वाला था। जबकि राजीव उनके पड़ोस के गांव का था। सिक्योरिटी स्टाफ में ड्यूटी थी सहकर्मी अवधेश कुमार ने बताया कि वे एसआईएस कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। रिंकू और राजीव की ड्यूटी सोहना रोड पर अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में चल रही थी। सोमवार रात को करीब साढ़े 10 बजे वे ड्यूटी खत्म करके कमरे पर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप (टैंपो) आया और लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वे वाहन का नंबर भी नोट नहीं कर पाए। सिर और पैर में गंभीर चोट आई हादसे के बाद वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में रिंकू के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजीव को भी गंभीर चोटें आई, जिन्हें पार्क अस्पताल ले जाया गया। घायल राजीव को तत्काल पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब रिंकू और राजीव अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। खेड़की दौला में किराए पर रहते थे दोनों गुरुग्राम के खेड़की दौला इलाके में किराए के मकान में रहते थे और एसआईएस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। वे सोहना रोड पर स्थित अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में ड्यूटी करने के बाद पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दो बेटियों का पिता था रिंकू रिंकू के परिवार में उनके पिता, पत्नी और दो छोटी बेटियां (6 साल और ढाई साल) की हैं। अवधेश ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर गहरा आघात लगा है और उसकी पत्नी व बच्चे सदमे में हैं। रिंकू और राजीव मेहनती और जिम्मेदार कर्मचारी थे, जो अपने परिवार की बेहतरी के लिए दिन-रात मेहनत करते थे। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके सहकर्मियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। लोगों ने बताया कि हल्दीराम रेस्टोरेंट के आसपास का इलाका रात में अक्सर व्यस्त रहता है और तेज रफ्तार वाहनों के कारण पैदल चलने वालों के लिए खतरा बना रहता है। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और ड्राइवर की पहचान हो सके। रिंकू के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर