गाजीपुर में सीएम योगी के आगमन की तैयारी:डीआईजी वाराणसी, एसपी ने सुरक्षा देखी, 900 साल पुरानी बुढ़िया माई का दर्शन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजीपुर के भुड़कुड़ा में संभावित आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। वाराणसी रेंज के डीआईजी वैभव कृष्ण और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने भुड़कुडा थाना क्षेत्र स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। पहले 2 तस्वीरें देखिए… अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और हथियाराम मठ सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के प्रत्येक बिंदु का निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह तैयारी मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए की जा रही है, ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। निरीक्षण के बाद, डीआईजी और एसपी हथियाराम मठ पहुंचे, जहां उन्होंने नौ दुर्गा के रूप में स्थापित 900 साल पुरानी बुढ़िया माई का दर्शन-पूजन भी किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा समेत पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/adI1yDN
Leave a Reply