गाजीपुर में व्यापारियों ने पोर्टल अनिवार्यता खत्म करने की मांग:सारथी और आईजीएफएस पोर्टल से किसान-दुकानदार परेशान

गाजीपुर के उर्वरक और बीज व्यापारियों ने केंद्र सरकार से सारथी और आईजीएफएस पोर्टलों की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इन पोर्टलों की जटिल प्रणाली के कारण किसानों और दुकानदारों दोनों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम दिनेश कुमार के माध्यम से सौंपा है। व्यापार सेवा समिति गाजीपुर के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने पत्र में बताया कि कृषि मंत्रालय द्वारा लागू यह प्रणाली तकनीकी रूप से जटिल है। इसके कारण समय पर बिक्री नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को उर्वरक और बीज मिलने में दिक्कत आ रही है। नेटवर्क की समस्या, बार-बार डेटा अपलोड करने की बाध्यता और पोर्टल की धीमी गति से व्यापार प्रभावित हो रहा है। कई दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हुई है और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उर्वरक कंपनियों द्वारा अनावश्यक वस्तुएं थोपी जा रही हैं, जिससे दुकानदारों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। कुछ छोटे व्यापारी तो कर्मचारियों का वेतन देने में भी असमर्थ हो गए हैं। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से आगामी बुवाई सीजन को देखते हुए इन पोर्टलों की अनिवार्यता तुरंत समाप्त करने का अनुरोध किया है। इसका उद्देश्य किसानों और व्यापारियों की सुविधा सुनिश्चित करना तथा खाद, बीज और कीटनाशकों की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qLclV5m