गाजीपुर में राज्यसभा सांसद को अंधेरे में करनी पड़ी खरीदारी:स्वदेशी मेला में बदहाली का नजारा
गाजीपुर के लंका के मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 अपने पहले दिन ही अव्यवस्था का शिकार हो गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत को अंधेरे में खरीदारी करनी पड़ी, जिससे आयोजकों की लापरवाही उजागर हुई। मेले में बिजली की उचित व्यवस्था न होने के कारण डॉ. संगीता बलवंत को अपनी गाड़ी की हेडलाइट और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में स्टालों से सामान खरीदना पड़ा। यह स्थिति कार्यक्रम की बदहाली का प्रमुख कारण बनी।कार्यक्रम स्थल पर लगी अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं, जो आयोजकों द्वारा पर्याप्त प्रचार-प्रसार न किए जाने का परिणाम माना जा रहा है। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद, प्रदर्शनी का पहला दिन असफल साबित हुआ। इस संबंध में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक प्रवीण मौर्या ने बताया कि यह मेले का पहला दिन था, इसलिए भीड़ कम रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में, इस 10 दिवसीय मेले और प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kM78yW0
Leave a Reply