गाजीपुर में बारिश ने बढाई दुश्वारी:बारिश थमी, लेकिन मुसीबतें बढ़ीं–हाईवे पर जलभराव से यातायात प्रभावित
गाजीपुर में तीन दिन की मूसलाधार बारिश थम गई है, लेकिन इसके कारण उत्पन्न हुई मुश्किलें अभी भी बनी हुई हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, और शहर तथा ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई स्थानों पर नालियां और पोखरे लबालब भर गए हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में पानी फैल गया है। इसका एक प्रमुख उदाहरण गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनदवलिया के पास जमानियां मोड़ से गंगा पार एनएच-24 बारा होते हुए बिहार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा गया। इस हाइवे मार्ग पर सड़क किनारे की पोखरी का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे भारी जलभराव हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, वाहन चालकों को आवागमन में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छोटे वाहनों के साथ-साथ बड़े ट्रक और बसें भी धीमी गति से गुजरने को मजबूर हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति हर साल उत्पन्न होती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TtUwhAY
Leave a Reply