गाजीपुर में करंडा-जिला मुख्यालय मार्ग की स्थिति खराब:सड़क दलदल में तब्दील, तीन-चार फीट गहरे गड्ढे; आमजन के साथ ही विधायक भी परेशान

गाजीपुर में करंडा ब्लॉक क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस और ऐतिहासिक लार्ड कार्नवालिस मकबरे के बीच मुख्य मार्ग दलदल में बदल गया है। इस मार्ग पर आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह मार्ग गाजीपुर मुख्यालय से करंडा क्षेत्र होते हुए वाराणसी जाने का बाईपास मार्ग है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों का आवागमन होता है। खराब सड़क में वाहन फंसने से कई किलोमीटर लंबी कतार लग जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की है। जंगीपुर के सपा विधायक ने कहा कि वे रोज इसी मार्ग से गुजरते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जन मुद्दों पर सरकार विफल हो चुकी है। शहर में सीवर पाइपलाइन के कार्य के बाद से सड़कें खराब हैं। डिप्टी सीएम के गाजीपुर दौरे के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। मालूम हो कि गाजीपुर शहर से गोराबाजार होते हुए आदर्श गांव की ओर जाने वाला मार्ग सीवरेज पाइपलाइन निर्माण के बाद मानक विहीन मरम्मत के कारण दलदल में बदल गया है। सड़क में तीन-चार फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। कुछ ऐसी ही हालत शहर की अन्य सड़कों की भी देखने को मिल रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर