गाजीपुर बॉर्डर पर सपा के तीन सांसद रोके:गाजियाबाद पुलिस ने बरेली जा रहे तीनों सांसदों को की घेराबंदी की, एक्सप्रेस वे लंबा जाम लगा
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के तीन सांसदों को रोक दिया यहां तीनों सांसदों को रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस के कई अधिकारी लगाई गई जहां तीनों सांसदों की गाड़ी पुलिस फोर्स नेहरा बंदी कर दी। मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और रामपुर सांसद को रोका गया। गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर UP पुलिस ने तीनों सांसदों का काफिला रोका। बरेली बावल में तीनों सांसद जा रहे थे बरेली में 8 दिन पहले जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ, जिसमें अराजक तत्वों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इस मामले में बरेली पुलिस ने आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। आज सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 14 सदस्य डेलिगेशन बरेली में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहा था। इसमें समाजवादी पार्टी के तीनों सांसद शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद जे रविंदर गौड के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका है। यह तीनों सांसद दिल्ली से बरेली के लिए चले थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Tet6a7B
Leave a Reply