गाजियाबाद में 31 वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत:इंदिरापुरम में दोस्त के साथ फ्लैट देखने गया, फिर हाईराज बिल्डिंग के ऊपर पहुंच गए

गाजियाबाद में 31 वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। इंदिरापुरम इलाके में दोस्त के साथ फ्लैट देखने गया था। उसके बाद फिर हाईराज बिल्डिंग के ऊपर पहुंच गए। जहां युवक संदिग्ध परिस्थिति में गिर पड़ा। युवक का गिरने के बाद सिर फट गया और और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जहां सूचना पर इंदिरापुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोस्त के साथ गया था सत्यम यह घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभव खंड स्थित साया गोल्ड सोसायटी की है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में आया है कि गाजियाबाद के वैशाली निवासी सत्यम त्रिपाठी (27 साल) अपने दोस्त कार्तिक सिंह के साथ साया गोल्ड में फ्लैट देखने गया था। जहां गार्ड के साथ दोनों गए। करीब 50 मिनट तक फ्लैट देखा। उसके बाद अलग अलग फ्लैट की जानकारी की। इस दौरान दोस्त दोस्त बिल्डिंग के ऊपर पहुंच गए। यह 31 मंजिल बिल्डिंग है। SHO इंदिरापुरम रविंद्र गौतम ने बताया कि युवक की ऊपर से गिरकर मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। अभी तक हादसा ही बताया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8jiyCFs